UDP Protocol 

what is UDP in hindi

  • UDP का full form user datagram protocol है। इस protocol को David P Reed ने 1980 में डिजाइन किया था। इसको RFC 768 में define किया गया है।
  • यह OSI model के  transport layer पर work करता है तथा यह कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है। 
  • UDP  protocol जब data send करता है तो रिसीवर को data recive हो ही जायगा इस बात की गारंटी नही होता तथा reciver को data प्राप्त हुआ इस बात का कन्फर्मेशन भी नही देता|
  • UDP  protocol में send किया गया data currupt भी हो सकता है|
  • UDP कोई गारंटी नहीं देता है कि आपका data अपने destination तक पहुंचेगा या नहीं. ये data कम quantity में भी  पहुंच सकता है (अर्थात् transmission के मध्य में कुछ डेटा पैकेट नष्ट भी हो सकते है।)
  • इसमें यह भी आवश्यक नहीं है कि डाटा receiver तक उसी sequence में पहुंचेगा जिस sequence में हमने data sent किया है। यह data segment वापस sent नहीं करता है (अर्थात् यह नष्ट हुए data packets को दुबारा ट्रांसमिट नहीं करता)
  • UDP एक  connection-less protocol है मतलब जब data transfer  होता है तो यह प्रोटोकॉल sender और receiver के बीच connection को establish नहीं करता। जिसके करण UDP Protocol TCP के अपेक्षा fast होता है
  • इसमें communication mechanism का use voice call, video call जैसे जगह पर किया जाता है|
  • UDP को unreliable protocol कहा जा सकता है|
  • UDP protocol में data packet को datagram कहते हैं।

NECESSITY OF UDP in Hindi (इसकी जरुरत क्यों पड़ती है?)
अगर Data flow एक ही direction में है तो इसका use कर सकते हैं।
इसका प्रयोग streaming applications के लिए किया जा सकता है।

Advantage of UDP in hindi

UDP TCP से fast है.

  • UDP connection को establish और maintain करने की जरुरत नहीं पड़ती.
  • UDP के द्वारा हम broadcast तथा multicast transmission कर सकते है.
  • UDP छोटे header (8 byte) के साथ छोटे size के पैकेट का प्रयोग करता है. जिससे इसे पैकेट को process करने में कम समय लगता है तथा मैमोरी का इस्तेमाल कम होता है.
  • UDP में acknowledgement नहीं होता इससे speed बढती है.

Disadvantages of UDP in hindi

  • UDP में ऐसा कोई function नहीं है जिससे यह पता चल सके कि data को receive कर लिया गया है.
  • UDP unreliable transport प्रोटोकॉल है.
  • congestion control नहीं करता.
  • UDP के साथ routers का प्रयोग करने का नुकसान यह है कि जब एक बार congestion होता है तो routers दूबारा datagram को transmit नहीं करते.