Need of Computer network
यदि हम सरल शब्दों में कहें तो नेटवर्क का आवश्यकता सिर्फ जनकारी प्राप्त करना और जानकरी भेजना है इसका इस्तेमाल अलग-अलग समय पर अलग अलग तरीके से किया जाता है जो निम्नलिखित है
- Application sharing: कंप्यूटर नेटवर्क का इस्तेमाल कंप्यूटर की applications को शेयर करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर नेटवर्क यूजर को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में एप्लीकेशन को शेयर करने में मदद करते है। इसके अलावा यह क्लाइंट और सर्वर एप्लीकेशन को लागू (implement) करने में मदद करते हैं।
- Voice over IP: इसे शार्ट फॉर्म में VOIP कहते है। यह एक प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग दूरसंचार (telecommunications) के लिए किया जाता है। ऐसा करने के लिए यह PSTN के स्थान पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) का उपयोग करता है। यह यूजर को टेलीफोन कॉल करने या वॉयस डेटा भेजने में मदद करता है।
- Resource sharing:- कंप्यूटर नेटवर्क कंप्यूटर के resources (संसाधनों) को शेयर करने में मदद करते है जिनमे मॉडेम, स्कैनर, FAX ,Printer, CD-ROM Drive जैसे डिवाइस शामिल होते है।
- To Share Computer Files:- कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा कोई भी यूज़र एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में फाइल और डेटा को शेयर कर सकता है। कंप्यूटर नेटवर्क का इस्तेमाल कंपनियों के द्वारा फाइलों को बहुत सारें कर्मचारियों (employee) के बीच शेयर करने के लिए किया जाता है।
- E-Commerce:- E-Commerce का पूरा नाम electronic commerce होता है। कंप्यूटर नेटवर्क हमे इंटरनेट को एक्सेस करने में मदद करता है और हम इंटरनेट के माध्यम से प्रोडक्ट और सेवाओं (service) को ऑनलाइन दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकते है। कंप्यूटर नेटवर्क हमारे बिज़नेस को बढ़ाने में और उसे ऑनलाइन ले जाने में मदद करता है।
- Communication कंप्यूटर नेटवर्क एक यूजर को दुसरे यूजर के साथ कम्युनिकेशन करने में मदद करता है। इसमें यूजर ईमेल, वॉयस कॉल, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग और text मैसेज के माध्यम से कम्युनिकेशन कर सकता है और चीज़ो को आपस में एक दुसरे के साथ शेयर कर सकता है।
- Remote Database :- दूर स्थित डाटाबेसों को एक्सेस करना (Accessing Remote Databases)-एक यूजर अपने कम्प्यूटर के माध्यम से नेटवर्क से जुड़े हुए कम्प्यूटरों पर उपलब्ध किसी भी डाटाबेस को एक्सेस कर सकता है। रेलवे, रोडवेज व वायुसेवा के सूचना व आरक्षण संबंधी डाटाबेसों को नेटवर्क की सहायता से एक्सेस किया जा सकता है।
- E-mail: ई-मेल के द्वारा कम्यूनिकेशन काफी आसान हो जाता है। यदि एक संस्थान के सभी कम्प्यूटर नेटवर्क से जुड़े हों तो यूजर इलेक्ट्रॉनिक मेल के माध्यम से कम्यूनिकेट कर सकते हैं। यह कम्यूनिकेशन अन्य किसी भी प्रकार के कम्यूनिकेशन की तुलना में सस्ता पड़ता है।
- Online Services: कुछ निजी क्षेत्र की कम्पनियां जैसे-माइक्रोसॉफ्ट, AOL(American On Line) इत्यादि अपने ग्राहकों को नेटवर्क के माध्यम से तरह-तरह की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवाती हैं। इनके ग्राहक एक-दूसरे से कम्यूनिकेट कर सकते हैं व नेटवर्क पर उपलब्ध सभी प्रकार के डाटाबसों को एक्सेस कर सकते हैं।
- Fax:- यदि कम्प्यूटर में फैक्स/मॉडम एडेप्टर कार्ड स्थापित (Installed) हो तो यूजर नेटवर्क से जुड़े किसी भी कम्प्यूटर पर फैक्स भेज सकते हैं। इसके लिए फैक्स भेजने व प्राप्त करने वाले कम्प्यूटरों पर फैक्स सॉफ्टवेयर होना चाहिए।
- Online Trading :- नेटवर्क के माध्यम से कोई भी यूजर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकता है, अर्थात् कम्प्यूटर के माध्यम से अपने घर पर बैठकर ही क्रय-विक्रय का कार्य कर सकता है।
- Game Playing :- अलग–अलग भौगोलिक स्थानों पर स्थित यूजर नेटवर्क के द्वारा मल्टीयूजर खेलों में हिस्सा ले सकते हैं। जैसे-शतरंज (chess), ludo आदि।
- Banking :- यदि यूजर नेटवर्क से जुड़े हों तो ATM की सहायता से देश में किसी भी स्थान से अपने बैंक खाते में लेन-देन (Transaction) कर सकते हैं।