What is Operating System

Operating System (OS) system software है जो कि hardware तथा user के मध्य interface की तरह कार्य करता है। computer on होने पर computer में load होने वाला पहला software होता है|
Operating system application software को platform provide करता है
Operating system के बिना कोई भी computer एक dead body की तरह है
example : Windows, MacOS, Android, IOS, Linux, CentOS, Fedora, Ubuntu

Characteristics of Operating System

Memory management 

यह primary memory(RAM) की पूरी imformation रखता है और देखता है कि memory के कौन से भाग किस programm के द्वारा use किया जा रहा है जब भी कोई program request करता है तो उसे memory allocate करना और काम ख़त्म होने पर deallocate करना है. memory management कहलाता है 

Processor management

जब program को execute करना होता है तब (CPU) allocate करना और execution ख़त्म होने के बाद deallocate करना Processor management कहलाता है
 

Device management

Operating system सभी devices की imformation store करके रखता  है इसे Input/OutPut controller भी कहते है. तथा Operating system(OS) यह भी decison लेता है कि कोन सा program किस device का request किया है और device allocate deallocate करना 

File management

Security

यह किसी भी program या data को unauthorized access से बचाता है. इसमें password तथा अन्य कारीको का इस्तेमाल किया जाता है.