TCP protocol in Hindi
- TCP का full from Transmission Control Protocol होता है|
- TCP या Transmission Control Protocol एक connection-oriented protocol है|
- TCP Protocol OSI Model की transport layer पर काम करता है।
- TCP Protocol communication शुरू करने से पहले Source और Destination कंप्यूटर के बीच प्रॉपर कनेक्शन को स्थापित करता है। TCP को अत्यधिक विश्वसनीय है प्रोटोकॉल माना जाता है क्योंकि यह 3-वे हैंडशेक flow, error और congestion control का उपयोग करता है।
- How TCP work in Hindi-TCP प्रोटोकॉल कैसे काम करता हैं?
- TCP प्रोटोकॉल Connection को Three-way handshake के आधार पर Establish करता हैं यह एक कनेक्शन शुरू करने और स्वीकार करने की एक प्रक्रिया है। एक बार कनेक्शन स्थापित होने के बाद, डेटा ट्रांसफर शुरू हो जाता है।
- TCP प्रोटोकॉल यह भी चेक करता है की सोर्स से ट्रांसमिट होने वाला डाटा डेस्टिनेशन तक पहुंच रहा है या नहीं अगर डाटा डेस्टिनेशन तक सही फॉर्मेट में नहीं पहुँचता है तो यह उसे दोबरा Re transmit करता हैं।
Features of TCP
- Delivery Acknowledgements
- Delays transmission when the network is congested
- Re transmission
- Easy Error detection
- Advantage of TCP
- यह TCP/IP model में अत्यधिक स्केलेबल क्लाइंट-सर्वर आर्किटेक्चर है।
- यह आपको विभिन्न प्रकार के कंप्यूटरों के बीच Connection को स्थापित करने में मदद करता है।
- यह कई Routing-protocols का support करता है।
Disadvantages of TCP
TCP UDP के अपेक्षा स्लोव है क्यों की यह data receive करने का Acknowledgements देता है
Difference between UDP and TCP in Hindi
TCP | UDP |
इसका full from transmission control protocol है | इसका full from user datagram protocol है |
यह एक connection oriented प्रोटोकॉल है तथा इसमें communicate करने वाली डिवाइस को communicate से पहले connection को establish करना पड़ता है तथा बाद में maintain, तथा terminate करना पड़ता है | UDP एक connection-less प्रोटोकॉल है. तथा इसमें communicate करने वाली device को connection को establish, maintain तथा terminate करने की जरूत नहीं है |
TCP का speed धीमी होती है | UDP का speed बहुत ही तेज होती है |
TCP reliable (विश्वसनीय) है | UDP unreliable (अविश्वसनीय) है |
TCP header का साइज़ 20 bytes है | UDP header का size 8 bytes होता है |
TCP data के acknowledge को लेता है तथा lost हुए data को दूबारा से transmit करता है | UDP Acknowledgement को नहीं लेता तथा lost हुए data को दुबारा नहीं भेजता |
TCP 3-way handshake का प्रयोग connection को establish करने के लिए करता है | UDP में ऐसा कुछ नही होता |
TCP error-detection and error-correction method का प्रयोग किया जाता है | UDP में ऐसा कुछ नही होता |
TCP में congestion control किया जाता है | UDP में flow control या congestion control जैसे कुछ नही होता |
TCP में प्रत्येक byte का एक sequence number होता है | UDP में byte का sequence नहीं होता है |
HTTP, HTTPS, FTP, SMTP, Telnet | DNS, DHCP, SNMP, VOIP, RIP |