Features of C Language
C Language का use system software, compiler, intepreter, database software, application software,embedd system devlopment के लिए किया जाता है.
Features of C Language
Simple
C simple Language है जिसे आसानी से सीखा जा सकता है। इस का syntax काफी आसान है जिसके करण कोई भी व्यक्ति आसानी से सीख सकता है।
Speed
C Language काफी fast होता है। यह C#,VB,PHP,python etc. के अपेक्षा fast execute होता है।
General Purpose
C language एक general purpose language है इसके use करके हम लागभग सभी प्रकार के software बना सकते है।
Procedural Language
C एक procedural language है इसलिए इसमें प्रत्येक program को step by step लिखा जाता है।
Advantages of C Language
Easy To Understand
C एक Easy language है जिसे समझना किसी भी user के लिए आसान होता है।
Easy to write
सी भाषा के प्रोग्राम को लिखना आसान होता है। यह एक कुशल भाषा है जिसे लिखना काफी सरल होता है।
Speed
यह एक fast काम करने वाली programming language है। यह जावा, PHP, C++ जैसी programming language की तुलना में काफी तेज होती है।
Easy Debug
इस भाषा में डिबगिंग करना काफी सरल होता है। यदि प्रोग्रामर से कोड लिखते समय कोई गलती हो जाती है तो वह आसानी से उस गलती को ठीक कर सकता है।
Open Source
यह एक open source language है जिसका मतलब यह है कि इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति free में कर सकता है।
Disadvantages of C Language
- C language object oriented programming language नहीं है
- इसमें मेमोरी को मैनेज करना बहुत मुश्किल है.
- C language में garbage collection की सुविधा मौजूद नहीं है.
- C language run time में error को check नहीं कर सकते.
- c language namespace की सुविधा उपलब्ध नहीं है.